चंकी बाजेपयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में अवैध शराब परिवहन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आटे की बोरियों के आड़ में बीयर की तस्करी करते दो लोगों को धर दबोचा और उनके कब्जे से भारी मात्रा में बीयर पेटी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस पकड़े आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां आज गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ट्रक को रुकवाया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो आटे की बारियों के नीचे 885 बीयर की पेटियां मिली। जिसके बाद पुलिस ने इंदर और राहुल जायसवाल धर दबोचा। पुलिस ने बीयर और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस की मानें तो जब्त माल और ट्रक की कीमत करीब 40 लाख 86 हजार रुपए की आंकी गई है।

Amarwara By-Election: बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, इन्हें दिया टिकट

गौरतलब है कि पहले भी पुलिस ने सुपारी से भरे ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया था। पुलिस अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई तो करती है, लेकिन मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाती। इंदौर-ग्वालियर से अवैध तरीके से शराब ड्राई स्टेट गुजरात ले जाया जाता है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

वन विभाग की टीम ने तोड़ा प्रोटोकॉल: 20 दिन बाद पकड़ में आया टाइगर, 5 हाथियों पर सवार होकर किया रेस्क्यू, समय पर नहीं पहुंचा फॉलो वाहन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H