हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर की राजेंद्रनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली नोट की सप्लाई करने वाले चार आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपीयो के कब्जे से 90 हजार रुपये मूल्य के 500 , 500 के नकली नोट बरामद किए गए है। 

MP CRIME: मेडिकल स्टोर संचालक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, घटना CCTV कैद

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर के प्रतीक सेतु पर कुछ अज्ञात लोग नकली नोट की डिलीवरी करने वाले हैं। मुखबिर सूचना पर कार्रवाई  करते हुए 4 संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति मिले, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम 1. *सिद्दिक मोहम्मद  खरगोन 2. शाहरुख उर्फ शेरा  3. सिराज मंसूरी और 4.दिलीप सिंह खरगोन निवासी बताया। जिनके पास से 500-500 के 90 हजार रुपये के नकली नोट मिले। 

बाप बेटे की हत्या का मामलाः फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित, 8 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

वहीं आरोपियों ने  पूछताछ में इंदौर के ही अन्य व्यक्तियों से नकली नोट छपवा कर सप्लाई करना स्वीकार किया है। आरोपियों द्वारा अन्य लोग जिनके द्वारा नकली नोट छापे गए है और जिन्हे नकली नोट अभी तक कहाँ कहाँ सप्लाई की है जिसके बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H