चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में बदमाशों को हौलसे बुलंद हैं। बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है। बेखौफ होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र से आया है, जहां बदमाशों ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर लूट (robbery) की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश व्यापारी से 15 हजार कैश, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड ले गए।

घर में चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री: पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़, एक राइफल, 2 पिस्टल समेत आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

लूट की वारदात मार्केटिंग के काम से जुड़े व्यापारी अजय टीलानी के साथ हुई है। बीती रात वे अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। इस बीच 3-4 बदमाश ऑफिस के अंदर घुस आए और पिस्टल की नोंक पर धमका कर लूट लिया। इसके बाद बदमाशा मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश पिस्टल दिखाकर भाग निकाले।

जेल से अच्छे व्यवहार के चलते छूटा अपराधी, बाहर आते ही 5 साल की बच्ची से फिर किया रेप, दरिंदे का घर जमींदोज

व्यापारी ने थाने पहुंचकर वारदात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाश पिस्टल दिखाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Morena News: शराबियों का अड्डा बना अस्पताल परिसर, जाम छलकाते VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus