हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore) में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को जिंदा जलाने के मामले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस जल्द ही कोर्ट में 100 पेज का चालान पेश करेगी। इस मामले में अब तक 16 लोगों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए हैं। पुलिस भी आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर सकती है।

दरअसल, 20 फरवरी को सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर उनके ही छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 5 दिन बाद प्रिंसिपल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी।

प्रिंसिपल को जिंदा जलाने वाले आरोपी का केस नहीं लड़ने की अपील: स्टेट बार काउंसलिंग ने कहा- ऐसे घटनाक्रम में आरोपियों का साथ नहीं देते

आग लगाने में आशुतोष श्रीवास्तव भी झुलसा था, जिसका उपचार इंदौर के एमवाय अस्पताल में करवाया गया था। इलाज के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया, जिसके बाद पुलिस ने बारीकी से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने 16 लोगों के 164 के बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए हैं, जिसमें आशुतोष श्रीवास्तव ने जिस पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल भरवाया था उस पेट्रोल पंप कर्मचारी और जहां से बाल्टी खरीदी दुकान संचालक और जिसने आशुतोष को बाइक से पेट्रोल निकालते देखा।

MP Lalluram Impact: दो थाना प्रभारी लाइन अटैचः पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने मामले में प्रिंसिपल के आवेदन पर नहीं की थी कार्रवाई

इसके साथ ही जिन्होंने आग लगने के बाद प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाया ऐसे 16 लोगों के पुलिस ने कोर्ट में 164 के बयान करवाए हैं। 100 पेज की चालान डायरी पुलिस जल्द कोर्ट में पेश कर आरोपी को फांसी दिलाने की बात कर रही है। फिलहाल पुलिस ने केस से संबंधित सभी दस्तावेज इकट्ठे कर लिए हैं और अब पुलिस चालान पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus