हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के जीपीओ चौराहा स्थित लक्ष्मी पैट्रोल पंप के लाइसेंस को इंदौर जिला कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है। दरअसल, पिछले दिनों पेट्रोल पंप पर आग लगने की घटना सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच सौंपी थी। जांच में लापरवाही पाने के बाद एसडीएम ने पेट्रोल पंप को तत्काल सील कर दिया था, अब कलेक्टर ने पेट्रोल पंप के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।

दरअसल, घटना 2 मई की है। इंदौर के जीपीओ चौराहे पर स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर उस वक्त अचानक आग लग गई, जब पेट्रोल का टैंकर खाली किया जा रहा था। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद हरकत में आये पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत मौके की नजाकत को भांपते हुए अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया। आगजनी से कोई जनहानि और बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। आग लगने के बाद से पेट्रोल पम्प को सील कर दिया गया था और पूरे मामले में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम को जांच करने के आदेश दिए थे।

चोरी करने पर तालिबानी सजा: ट्रक चोरी कर भाग रहा था चोर, कर्मचारियों ने पकड़कर पटक-पटक कर पीटा, VIDEO वायरल

वहीं जांच में पाया गया कि लापरवाही के चलते पेट्रोल पम्प आग लगी थी। रहवासी क्षेत्र होने की वजह से और पेट्रोल पम्प मालिक को पम्प पर सुरक्षा व्यवस्था करने में अशक्षम पाया गया, जिसको देखते हुए आज कलेक्टर मनीष सिंह ने पेट्रोल पम्प का लायसेंस निरस्त कर पम्प को पूरी तरह से सील कर दिया है।

MP NEWS: बुरहानपुर बना देश का पहला ‘हर घर जल’ सर्टिफाइड जिला, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus