हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता (Congress leader) द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के लिए अपशब्दों का उपयोग करने का मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर के सत्य साई चौराहे पर कांग्रेसी मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्रशेखर पटेल ने मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे। जिसका ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है। साथ ही पटेल पर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार सुबह इंदौर के विजय नगर थाना स्थित सत्य साईं चौराहे के पास कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे, राजू भदोरिया समेत कई कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे, और अडानी ग्रुप को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। कांग्रेसियों का कहना था कि जिस तरह से मोदी सरकार द्वारा अदानी ग्रुप को लाखों करोड़ों रुपए का कर्जा दे दिया गया और उसके बाद एलआईसी और एसबीआई बैंक खाताधारकों के पैसे सरकार के दबाव में लगाते हुए लाखों गरीब लोगों को नुकसान हुआ है। सरकार अदानी ग्रुप को बचाने की कोशिश कर रही है। इसी दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने अपनी बात रखी और सीएम शिवराज के लिए अपशब्दों का उपयोग किया। पटेल ने मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लालची कहा। इसके साथ अपशब्द कह दिए। उन्होंने कहा- अगर आप गौर से सीएम का चेहरा देखेंगे तो आपको लालच नजर आएगा। इसके बाद अपशब्द सुनते ही कांग्रेसियों ने चंद्रशेखर पटेल को वहां से रवाना कर दिया।
40 लाख की स्मैक बरामद: कार से जा रहे थे सप्लाई करने, पुलिस ने 3 तस्करों को भी पकड़ा
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल पर कार्रवाई की मांग की है। नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा- इंदौर में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने मुख्यमंत्रीजी के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इन पर कड़ी कार्रवाई हो। कांग्रेस के नेता लगातार मोदीजी से लेकर शिवराजजी के बारे में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस स्पष्ट करे कि वो ऐसे नेताओ के बयान से सहमत है क्या?
आगे नरेंद्र सलूजा ने लिखा- कमलनाथजी आप बताए, प्रदेश की बहनों के भाई- भांजियों के मामा-किसान पुत्र-गरीबो के मसीहा -8.5 करोड़ जनता के मुखिया शिवराज सिंह जी के बारे में आपकी पार्टी के इस नेता की अशोभनीय टिप्पणी से आप सहमत है..? पिछले दो माह से अध्यक्ष विहीन इंदौर कांग्रेस के ये हाल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक