दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करेली पुलिस ने एक कार से 140 ग्राम स्मैक (smack) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार (three smugglers arrested) किया है। जब्त स्मैक की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि करेली पुलिस ने सागर जिले की पासिंग कार से 140 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तीनों नेशनल हाइवे 44 पर खड़े थे। जब वहां पुलिस पहुंची तो ये पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगे, जिससे पुलिस जवानों को संदेह हुआ और घेराबंदी करते हुए तीनों को कर समेत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनकी कार से 140 ग्राम स्मैक मिली, जिसको कीमत 40 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण और बजट 2023-24 पर परिचर्चा: CM शिवराज बोले- पहले Budget पर जनता की कोई रुचि नहीं रहती थी, अब 4 हजार सुझाव मिले

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर जाएगा। जिससे और बड़े खुलासे होने की संभावना है। बता दें कि पुलिस इन दिनों मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए जिले में लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

MP के किसानों के लिए अच्छी खबरः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे 7 दिन में होगा, मौसम विभाग ने फिर जारी किया बारिश का अलर्ट

MP में रेप और हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजरः 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म और 11 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus