हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) जिले में सोमवार रात चंदन नगर थाना क्षेत्र में शीतला मंदिर निर्माण (Construction of temple) को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांक का है। यहा शीतला माता का मंदिर बनाने के दौरान एक पक्ष ने आपत्ति ली जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा। विवाद की सूचना मिलते ही बजरंग दल के लोग भी थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। योगेश प्रजापत, जिला संयोजक बजरंग दल ने मांग की है कि प्रशासन मंदिर का निर्माण वहीं कराए और अगर प्रशाशन साथ नही देता है तो बजरंग दल अपनी शैली में काम करेगा। अभिनय विश्वकर्मा, एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus