चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में निगम कमिश्नर की गाड़ी पर तंत्र क्रिया का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल पूरे मामले की शिकायत निगम कमिश्नर के ड्राइवर द्वारा संयोगितागंज थाने पर की गई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो कटे हुए नींबू गाड़ी पर फेंके गए हैं। नींबू फेंकने वाले की पुलिस तलाश कर रही है। 

घर से भागे प्रेमी जोड़े की पुलिस ने कराई शादी: थाना परिसर में एक-दूसरे को पहनाई माला, युवती के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

मिली जानकारी के अनुसार संयोगितागंज थाना क्षेत्र में नगर निगम की आयुक्त हितिका सिंह के सरकारी वाहन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो नींबू काटकर फेंके गए  है। घटनाक्रम के बारे में जैसे ही ड्राइवर को पता चला, उन्होंने तत्काल पूरा मामले में पुलिस को सूचना दी, और एक शिकायती आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस कटे हुए नींबू फेंकने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। 

नगर परिषद CMO को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग 

वहीं आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं और इस आधार पर अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी की जा रही है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि किसी सरकारी अधिकारी के वाहन या बंगले या घर पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला बिजली विभाग में भी सामने आया था जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।  लेकिन एक बार फिर से सरकारी विभाग की वरिष्ठ अधिकारी के वाहन पर यह  घटना सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पूरे मामले में पुलिस ड्राइवर की शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। 

INDORE NIGAM

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus