हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्ट्रेचर चलाने वाले युवक ने मासूम बच्ची की मौत होने के बाद उसके बॉडी को पोस्टमार्टम रूम में ले जाने के लिए गुटखे की मांग की। इतना ही नहीं उसने ये तक कहा कि जब तक उसे गुटखा नहीं मिलेगा वो ट्रॉली आगे नहीं बढ़ाएगा। मामले की शिकायत मृतक बच्ची ने CMHO से की है।   

पति-पत्नी और वो: परिवार के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट, दो पक्षों के 4 लोग घायल, जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल का है, जहां किशनगंज से इलाज कराने आई तनु पिता महेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तनु 8 वर्ष की है, जिसने गलत दवाई खा ली थी जिसके बाद उसे दस्त लग गए थे। दस्त लगने से बच्ची की हालत खराब होती चली गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मौत के बाद शव को पीएम वॉर्ड तक ले जाना था, जहां बच्ची का पोस्टमार्टम होना था।  

बीएमओ के बिगड़े बोल: कहा- कलेक्टर अलेक्टर तो नहीं गया था साला, ऑडियो वायरल, जानिए क्या है मामला ?

इसी दौरान ट्रॉली वाले ने मृतक बच्ची के पिता महेंद्र से गुटके की मांग की और कहा कि गुटखा देने के बाद ही स्ट्रेचर आगे बढ़ेगी। इसके बाद मृतक बच्ची के पिता महेंद्र ने पूरे मामले की शिकायत एमवाय अस्पताल ड्यूटी प्रभारी सीएमएचओ से की। महेंद्र का कहना है इस पूरे मामले की वे मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने ट्राली चालक पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus