यत्नेश सेन, देपालपुर। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (Kanhiya Mittal) ने कहा कि जल्द ही पूर्व विधायक मनोज पटेल (Manoj Patel) के सिर पर भी ताज सजेगा। उन्होंने भजन गाते हुए कहा कि पीएम जी चाय वाले हैं और मामा यानी सीएम शिवराज गाय वाले हैं। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में मनोज पटेल को लेकर सवाल पर कहा कि मनोज पटेल के पिताजी के सर पर भी ताज सजा हुआ था। मनोज पटेल खुद भी विधायक रहे थे और आने वाले समय में वे फिर विधायक बने, इतना ही नहीं मंत्री भी बने और केंद्र में भी पहुंचे।

दरअसल, इंदौर जिले के देपालपुर (Depalpur) नगर के देवी माता मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था निर्भय के बैनर तले संरक्षक भाजपा से देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पेटल ने करवाया। इस विशाल कार्यक्रम में महिला, पुरुष समेत हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी पहुंचे और भजनों पर जमकर थिरकते नजर आए।

कर्नाटक में कमलनाथ को सताया खरीद-फरोख्त का डर: कहा- बीजेपी कर सकती हैं सौदेबाजी, यह परिणाम घृणा और नफरत के खिलाफ, मूल मुद्दों पर जनता ने लिया फैसला

जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे जैसे गीत भजन देने वाले प्रसिद्ध खाटू श्याम भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मंच से समा बांध दिया। वह अपने प्रसिद्ध भजन जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे कि जैसे ही शुरुआत की वैसे ही पूरा कार्यक्रम स्थल भगवा मय हो गया और चारों तरफ आतिशबाजी होना शुरू हो गई।

IHSDP योजना के अंतर्गत बने भवनों का आवंटन दिलाने के नाम पर रिश्वत: नगर निगम कर्मचारी का वीडियो वायरल, कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं पूर्व विधायक मनोज पटेल भी हाथों में भगवा ध्वज (Bhagwa Dhwaj) लेकर झूमते हुए दिखाई दिए। इस दौरान मंच से मनोज पटेल ने घोषणा की है कि देपालपुर विधानसभा के 10 हजार श्याम प्रेमियों को निशुल्क खाटू श्याम की यात्रा कराएंगे और आने-जाने खाने पीने रहने का पूरा खर्च भी उठाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus