हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने शुक्रवार 12 मई को 6 हजार करोड़ रुपये का बजट (IDA Budget) पेश कर दिया है। प्रदेश में साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई है। सड़के चौड़ी, गार्डन विकसित सहित 5 ब्रिज बनाया जाएगा। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने भी इस बजट को लेकर सुझाव दिए हैं।
इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक में आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, कलेक्टर इलैयाराजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह समेत आईडीएक के पदाधिकारी मौजूद रहे। आईडीए ने इस बार बजट में 6 हजार करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है। पिछले साल 1100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।
इस बार का बजट 6 गुना बड़ा है। इस बजट में सड़कों, बगीचों का विकास, मनोरंजन से लेकर ट्रैफिक जागरूकता से जुड़े काम होंगे। इसके अलावा 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। साथ ही 448 करोड़ की लागत से खजराना, भंवरकुआं सहित शहर में 11 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। 4 फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है, बाकी पर जल् ही काम शुरू किया जाएगा।
बजट की खास बातें:-
- शहर में 448 करोड़ से 11 फ्लाई ओवर बनेंगे।
- शहर के चारों तरफ लगभग 108 किमी लंबाई में ग्रीन रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।
- 22 एकड़ में 450 करोड़ की लागत से स्टार्टअप पार्क बनेगा।
- विजय नगर स्थित मंगल मेरी लैंड जमीन का पीपीपी मॉडल पर चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकास किया जाएगा।
- 13 करोड़ रुपए में ऑडिटोरियम भी बनेगा।
- 80 करोड़ की लागत से 4 सीएम राईज स्कूल बनाए जाएंगे।
- पीपीपी मॉडल से कन्वेंशन सेंटर 20 करोड़ रुपए से बनेगा।
- इंटरनेशनल लेवल के स्विमिंग पूल 13.5 करोड़ रुपए में बनेगा।
- सोसायटी के प्लाट नामांतरण पर लगने वाले 6% शुल्क को घटा दिया है। अब शासकीय शुल्क राशि 3% कर दी गई है।
MP : सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य ही बेचेंगे यूनिफॉर्म, पालकों से ली जाएगी गणवेश की राशि
इसके अलावा आईडीए 1000 गरीबों के लिए सस्ते प्लाट की स्कीम लाएगी। स्कीम नंबर- 34 में सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय कॉम्प्लेक्स में 32 फ्लैट रहेंगे। 60 साल से ऊपर वालों को ही फ्री में ये फ्लैट्स मिलेंगे। सीनियर सिटीजन कॉम्लेक्स स्टार चौराहे के पास बन रहा है। इसमें फिसलन रहित फर्श, फीजियोथेरैपी कक्ष, 24 घंटे एंबुलेंस सेवा, बहु-उद्देशीय हॉल और परिसर रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक