हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में आयोजित हेडगेवार स्मारक समिति के कार्यक्रम में द केरला स्टोरी फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन पहुंचे। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुले मंच से फिल्म से पहले और फिल्म के बाद की बातें बुद्धजीवियों के समक्ष रखी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पूर्व में फिल्म पर दिए गए बयान पर भी कटाक्ष किया।

इंदौर के दिल्ली कॉलेज परिसर के ऑडिटोरियम में हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चिंतन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके प्रथम दिन ‘सिनेमा जगत का समाज पर असर’ नाम से एक उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपने जीवन के बारे में लोगों के साथ चर्चा करते हुए फिल्म को समाज का आईना बताया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, उन्हें काफी धमकियां भी मिली। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो उनके शरीर के अंगों के भी लाखों रुपए लगा दिए थे।

‘द केरल स्टोरी’ के बाद सुदीप्तो सेन और विपुल शाह की जोड़ी लेकर आ रही ‘बस्तर’, सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म…

फिल्म लांच होने के बाद राजनीति किस तरह से गरमाई कि कुछ राजनेता फिल्म के विरोध में खड़े हो गए, लेकिन फिल्म इतनी सक्सेस रही की फिल्म को अवार्ड मिल रहे हैं। लोगों ने काफी सराहना की। फिल्म ने 300 करोड़ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां तक कि कुछ मंत्री तो फिल्म की प्राइवेसी लिंक बांटते हुए भी नजर आए, जो कि गैरकानूनी है। कुछ लोगों का मानना था कि हम मुसलमानों के साथ खड़े हैं और इसे नेगेटिव फिल्म बताया गया था। केरला की 26 लड़कियां मुंबई में इस फिल्म का प्रमोशन कर रही थी, जिनके साथ इस तरह की घटनाएं हुई थी।

मंत्रियों के साथ CM शिवराज ने देखी ‘द केरला स्टोरी’: कहा- बहुत उद्देश्यपूर्ण मूवी, सभी को देखना चाहिए

जिसके बाद सभी के मुंह बंद हो गए। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को देखा तो वह कई बार आंखों से आंसू तक निकल आए। भारत के अलग.अलग कोर्टों में 18% याचिका लगाई गई जो कि पूरी तरह से खारिज हो गई। केरला में से 30 सिनेमा हॉल में फिल्म चल रही थी, जिसमें से 77 हाउसफुल शो थे। फिल्म में ‘द कश्मीर फाइल’ के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। भारत में लव जिहाद सहित तमाम कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें दिखाने की आवश्यकता है। केरला और पश्चिम बंगाल दोनों में एक जैसी स्थिति है।

MP में टैक्स फ्री हुआ फिल्म द केरला स्टोरी: सीएम शिवराज ने किया ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus