हेेमंत शर्मा, इंदौर। गुरुवार को इंदौर (Indore) के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में मध्यप्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में नगरीय विकास एवं आवास, लोक निर्माण, परिवहन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन एवं खनिज साधन विभाग की गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही पूरे संभाग में चल रहे निर्माण कार्यों और पूरे हो गए प्रोजेक्ट की जानकारी विधायक और जनप्रतिनिधियों ने ली।

जैसी करनी, वैसी भरनी: मोबाइल चुराकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

बैठक में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष विधायक रामपाल सिंह, सदस्य विधायक लक्ष्मण सिंह, कुंवर विक्रम सिंह, नीना विक्रम वर्मा, मनोज नारायण सिंह चौधरी, डॉ. हिरालाल अलावा मौजूद रहे। वहीं विशेष आमंत्रित के रूप में लोक लेखा समिति के सभापति पीसी शर्मा शामिल रहे।

पार्क में घूम रहे थे हिंदू युवती और मुस्लिम युवक: हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ा तो युवक ने बताया गलत नाम, लव जिहाद के शक में की पिटाई

बैठक में इंदौर शहर समेत पूरे संभाग में नगरीय विकास, लोक निर्माण, परिवहन एवं जल संसाधन और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर आम व्यक्तियों को कितना फायदा पहुंच रहा है और कितने प्रोजेक्ट समय सीमा से देरी से चल रहे हैं। ऐसे प्रोजेक्ट की जानकारी ली गई। वहीं जहां अधिकारियों की लापरवाही दिखी। वहां पर समिति के सदस्य और सभापति ने उन्हें फटकार भी लगाई।

खबर का असर: यूट्यूबर ‘खेबड़ी’ कपल के खिलाफ थाने में शिकायत, बिना परमिशन निगम की कचरा गाड़ी में बनाई थी रील्स

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus