हेमंत शर्मा, इंदौर/ संजय विश्वकर्मा, उमरिया। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा क्षेत्र सांवेर में एक किसान की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान रस्सी के सहारे नदी पार कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बता दें कि यहां 50 साल से किसान अपनी जान को जोखिम में डालकर जुगाड़ की रस्सी से खेत पहुंचते हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं। फिर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
घटना मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र स्थित सिलोटिया गांव की है। किसान प्रेम सिंह की खेत से घर आते वक्त डूबने से मौत हो गई। दरअसल, सिलोटिया गांव के किसानों को खेत जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है। किसानों को जुगाड़ की रस्सी से चलकर जाना पड़ता है। जिसमें कई बार ग्रामीण हादसे का शिकार हो चुके हैं।
बता दें कि इस नदी पर 15 साल पहले पुल बना था। जो कि पहली बारिश में ही टूट गया। ग्रामीणों का कहना है कि पुल में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ था। जिसके कारण यह टूट गया। पुल को पंचायत के माध्यम से बनवाया गया था। लगातार आठ बार सांसद रही सुमित्रा महाजन भी इस गांव में कभी पुल नहीं बनवा पाई। ना ही बीजेपी के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने।
तुलसी सिलावट ने हाथ में जल रखकर खाई थी कसम
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त यहां पर मंत्री तुलसी सिलावट ने हाथ में जल लेकर कसम खाई थी। जीतने के बाद इस गांव में सबसे पहले पुल का निर्माण करवाया जाएगा। लेकिन पुल का निर्माण नहीं हुआ। जिसके कारण एक किसान की डूबने से मौत हो गई। डूबने के 4 घंटे के बाद नदी में ढूंढने पर किसान की बॉडी ग्रामीणों को मिली। इंदौर के एमवाय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी परिजनों को सौंप दी है।
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत
इधर, उमरिया जिले की बिलासपुर तहसील अंतर्गत लउकहा हार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौके पर मौत हो गई। आज सुबह 9 बजे की घटना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें