हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक बड़े बिल्डर की पार्टी से देर रात शराब पीकर लौट रहे अजीत लालवानी नामक व्यक्ति ने कार से एक्टिवा को जोरदार टक्कर दी, जिसमें एक्टिवा सवार पिता और बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती काराया गया है।

1 करोड़ की डकैती का खुलासा: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने व्यापारी के घर डाला था डाका, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि संदीप गुप्ता अपने तीन बच्चों के साथ एक्टिवा से घर की तरफ जा रहे थे, तभी सामने की तरफ से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें संदीप गुप्ता और उनके 7 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

बीजेपी में गुटबाजी, Audio Viral: विधायक ने जिलाध्यक्ष पर की जातिसूचक टिप्पणी, विरोध के बाद मांगी माफी

पुलिस पर गंभीर आरोप

पुलिस ने पूरे मामले में कार चालक को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन मेडिकल कराकर बाद में उसे रवाना कर दिया। इससे नाराज पुलिस कंट्रोल रूम पर मृतक के परिजन धरना दिया। उनका आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को छोड़ दिया। इसके साथ ही आरोपी की एक्सीडेंट कार को भी जब्त नहीं किया।

बता दें कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार चालक 100 से ज्यादा की रफ्तार से कार चला रहा था और रॉन्ग साइड से आ रहे एक्टिवा सवार फैमिली को टक्कर मार दी। कार चालक शराब के नशे में धुत था। अगर कार चालक ने शराब नहीं पी होती आज एक परिवार के दो लोगों की मौत नहीं होती। इंदौर में अक्सर पुलिस देर रात चेकिंग अभियान तो चलाती है, लेकिन शराब पीकर कार चलाने वाले लोगों को नहीं रुकवाती। खास कर के महंगी गाड़ियो वालों को.. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

क्लर्क ने बच्चियों के साथ की अभद्रता! शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने जांच के दिए आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus