रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में एक व्यापारी के घर 1 करोड़ की हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पॉलिटेक्निकल के 4 छात्रों को माल समेत गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर वारदात को अंजाम दिया था।

बीजेपी में गुटबाजी, Audio Viral: विधायक ने जिलाध्यक्ष पर की जातिसूचक टिप्पणी, विरोध के बाद मांगी माफी

दरअसल, छतरपुर के नोगांव में ईशानगर चौराहे के पास स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक ओमप्रकाश राजपुरोहित के घर बीती रात करीब 10 बजे रात आरोपियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवर, 36 लाख कैश समेत एक करोड़ का सामान लेकर भाग गए थे। पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई।

रिश्वतखोर’ आरक्षक पर कार्रवाई: VIDEO वायरल होने के बाद SP ने किया सस्पेंड, टीआई लाइन अटैच

पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए शहर में नाकाबंदी की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला सभी आरोपी पॉलिटेक्निक के छात्र हैं। आरोपियों ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद इन तरीकों को इस्तेमाल किया। पुलिस की इस सफलता पर DGP ने पुलिस की तारीफ की है। वहीं सागर IG ने टीम को 30 हजार इनाम देने की घोषणा की है।

नागदा को जिला बनाने की मांग: 250 किलोमीटर की पदयात्रा कर युवा पहुंचेंगे भोपाल, सीएम के सामने रखेंगे मांग

गिरफ्तार आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus