पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले में स्थित नागदा (Nagda) को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में क्षेत्र के युवाओं ने नागदा से भोपाल 250 किलोमीटर पदयात्रा की शुरूआत की है। युवा भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।

दरअसल, पिछले डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार में नागदा को जिला बनाने के लिए घोषणा की गई थी। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद आज तक इस घोषणा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसको लेकर नागदा के युवाओं ने नागदा से भोपाल तक करीब 250 किलोमीटर पदयात्रा गैर राजनीतिक रूप से निकाली गई है। नागदा को जल्द से जल्द जिला बनाने की मांग को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रस्ताव सामने रखेंगे।

कालिंदी गोल्ड सिटी जमीन धोखाधड़ी मामला: सुप्रीम कोर्ट से शर्त पर रिहा आरोपियों ने हाईकोर्ट को बताया- 96 शिकायतकर्ता में से 70 का सेटलमेंट हो गया

प्रमुख रुप से यात्रा का संचालन बसंत मालपानी और उनके मित्रों के माध्यम से की जा रही है। जिसको लेकर नागदा में सैकड़ों मंच से इनकी यात्रा का स्वागत किया गया। इस पदयात्रा को वर्तमान कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर और पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने भी समर्थन दिया है। वहीं शहर की जनता ने भी यात्रा को लेकर भरपूर समर्थन दिखाया है। यात्रा 11 मई तक भोपाल पहुंचना संभावित है।

MP में बेमौसम बारिश का कहर जारी: आगर मालवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, सीहोर में आलू , प्याज के आकार के गिरे ओले, सीधी में तूफान से गिरा पेड़, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus