चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। यहां चोरों के मन से पुलिस का डर मानों खत्म हो गया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी के मामले देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है, जहां शातिर चोरों ने अब होटल को अपना निशाना बनाया है। 
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के विजयनगर स्थित एक होटल में चोरों चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

ठेकेदार की लापरवाही ने ली जान: पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से महिला की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

बताया जा रहा है कि यहां कैश काउंटर से नगद रुपए और मोबाइल लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए। यह पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

बाघिन कजरी लगा पर आदमखोर का आरोप: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने किया रेस्क्यू, बिना मां के घूम रहे शावक

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट का शटर तोड़कर इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने न केवल आम जनता की चिंता बढ़ा दी है, बल्कि पुलिस की सुरक्षा पर भी सवालियां निशान खड़े हो गए है। ऐसा इसलिए क्योंकि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पूरे शहर में गस्त लगाती है, बावजूद उनके नाक के नीचे चोरी हो जाना गंभीर बात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus