यत्नेश सेन,देपालपुर(इंदौर)। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) जिले के देपालपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. देपालपुर के सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने महिला प्रोफेसर (Female professor) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि महिला प्रोफेसर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का मोबाइल लेकर अन्य लोगों को फोन करती है. उन्हें कहती है कि मेरे मोबाइल पर फोन कर लो. यह नंबर छात्रा का है. फिर वो बाद में लड़कियों को कॉल-मैसेज कर परेशान करते थे. कुल मिलाकर महिला प्रोफेसर लड़कियों का नंबर बांटती थी.
जब कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के मोबाइल का महिला प्रोफेसर ने उपयोग किया, तो उक्त छात्रा ने इस बात का विरोध किया. जिस पर महिला प्रोफेसर और उसके ड्राइवर (पूर्व पार्षद) ने छात्र-छात्राओं को धमकी दी और कहा कि जान से मार दूंगा. दोबारा मेडम के सामने मत आना. जब यह पूरा मामला हिंदूवादी संगठनों को पता चला, तो पीड़ित छात्रा को साथ लेकर देपालपुर पुलिस थाने पर पहुंचे. जहां देर रात तक गहमागहमी बनी रही. पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला प्रोफेसर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर करामत खान पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
अब पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि आखिर जो छात्रा अपने घर से शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई करने जाती है, क्या वह पूरी तरह से सुरक्षित है ? क्योंकि जिस तरह से छात्राओं की मानें तो महिला प्रोफ़ेसर ही छात्राओं के नंबर से फोन लगाकर उनके नंबर दूसरे लोगों तक पहुंचा देती है. ऐसे में दूर गांव से शहर आकर शिक्षा हासिल करने वाली बेटियां कितनी सुरक्षित होगी ?
जब इस बात को लेकर एक छात्रा ने आवाज उठाई तब मामले का खुलासा हुआ. देपालपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली युवती के अनुसार उक्त महिला प्रोफेसर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने उसे और साथियों को रोककर जान से मारने की धमकी दे डाली. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पर इकट्ठा हो गए. देपालपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने कहा कि फरियादी की रिपोर्ट पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक