चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है। जहां एक करोबारी के साथ क्रिप्टो के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई। जालसाजों ने कारोबारी को बाइनेंस में USDT खरीदने का ऑफर दिया था। फरियादी की ऑनलाइन शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि फरियादी द्वारा साइबर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि उसके साथ 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। पहले फरियादी से आरोपी ने ऑनलाइन माध्यम से संपर्क किया। फिर यूएसडीटी खरीदने का प्रलोभन दिया। इसके बाद अज्ञात आरोपी ने फर्जी तरीके से एक मेल भेजा जिसमें लिखा था कि USDT के लिए उसे पेमेंट कर दिया गया है। जिसके बाद मेल के विशवास में आकर उसने क्रिप्टो USDT रिलीज कर दी। पीड़ित के खाते से तकरीबन 2 लाख USDT निकल गई है।

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से मजदूर की मौत का मामला, शव रख सड़क पर प्रदर्शन, मांगा एक करोड़ मुआवजा

ऑनलाइन शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। वहीं फर्जी मेल आईडी की भी जांच की जा रही है।

दर्दनाक हादसाः स्कूल के सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus