हेमंत शर्मा, इंदौर। इंजीनियर से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में इंदौर साइबर पुलिस ने एक नाइजीरियन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कोरोना संक्रमण काल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हर्बल ऑयल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 24 लाख रुपए अपने अकाउंट में डलवाए थे।

क्रांतिकारी राजा हिरदेशाह की अष्ठ धातु से निर्मित 11 फिट मूर्ति का अनावरण, केंद्रीय राज्य मंत्री रहे मौजूद

दरअसल, इंदौर के नेहरू नगर क्षेत्र में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 16 जून 2021 को साइबर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें इंजीनियर ने बताया था कि मुंबई की एक कंपनी ने उससे डेढ़ लाख रुपए प्रति लीटर में हर्बल ऑयल देने के नाम पर उससे 24 लाख रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिए और हर्बल ऑयल नहीं भेजा। इसके बाद साइबर सेल पुलिस ने अकाउंट की जानकारी निकालकर पूरे मामले की जांच की, तो इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड सोनू निकला, जो कि पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद था।

साइबर पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर सोनू को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई और कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने मुंबई से एक नाइजीरियन समेत दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों ने अब तक मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के कई युवाओं के साथ हर्बल ऑयल बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। फिलहाल पकड़े गए चारों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus