हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग ने एक कैफे को महज इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि यहां लड़कियां खड़ी होकर सिगरेट पीती थी, जो इस शख्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। लिहाजा उसने पूरे कैफे में ही आग लगा दी।
दरअसल इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित स्काई कॉर्पोरेट के पास एक कैफे पर आग लगाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद कैफे के संचालक शुभम चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर चेक करवाएं तो सीसीटीवी में एक बुजुर्ग व्यक्ति आग लगाकर जाता हुआ नजर आ रहा है। पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की गई। जिसके बाद थाना प्रभारी तारे सोनी ने टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी से जब बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कैफे पर लड़कियां खड़ी होकर सिगरेट पीती हैं, जो मुझे पसंद नहीं था। इसलिए मैंने इस कैफे में आग लगा दी। गिरफ्त में आए आरोपी का नाम विजय माठे है, जो स्कीम नंबर 78 में रहता है। कैफे संचालक के मुताबिक आरोपी विजय कई दिनों से कैफे के आसपास कई दिनों से घूमता नजर आ रहा था दुकान पर खड़े ग्राहकों ने भी कई बार इसे लेकर शिकायत भी की थी। लेकिन बुजुर्ग समझ कर हमने उसे कभी नहीं टोका। लेकिन उसका खामियाजा हमे इस तरह से भुगतना पड़ा। कैफे संचालक की माने तो इस आगजनी की घटना में लगभग तीन से चार लाख रुपए सामान जलकर खाक हो गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक