चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला इंदौर शहर से आया है। बुधवार को संयोगितागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल जीएसटी के चेकिंग दौरान आयशर ट्रक में प्लास्टिक पाइप के नीचे शराब की बोतलें मिली। अवैध शराब पकड़े जाने की सूचना मिलते ही संयोगितागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक से 200 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, संयोगितागंज थाना क्षेत्र इलाके में सेंट्रल जीएसटी को बिना जीएसटी की गाड़ी की मुखबिर से सूचना मिली थी। चेकिंग के दौरान विभाग ने गाड़ी नंबर एमएच 12 एचएच 4210 रोका, तभी आरोपी ड्राइवर मौके से भाग निकाला। वाहन की तलाशी लेने पर पाइप के नीचे शराब के पेटियां दबी हुई मिली। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाइप के आड़ में छुपा कर ले जा रहे 200 शराब की पेटियां बरामद की। बताया जा रहा है कि सभी शराब गुजरात जाने वाली थी।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि जीएसटी विभाग की कार्रवाई के दौरान एक आशयर ट्रक को पकड़ा गया था। शराब होने मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर वाहन के नंबर से मालिक और मामले में लिप्त आरोपियों को पता लगाया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक