मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग शहरों से आगजनी की खबर सामने आई है। आर्थिक राजधानी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने से वैन में मौजूद बच्चों में हड़कंप मच गया। इधर राजधानी भोपाल में शाहपुर इलाके में एक कपड़े के दुकान में भीषण आग लग गई। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल वैन में आग लग गई। गांधीनगर क्षेत्र की बोहरा कॉलोनी से स्कूल बच्चों को लेकर एक वैन निकली थी। एरोड्रम थाने के सामने बने बीएसएफ कैंप से गुजरते समय अचानक वैन में आग लग गई। वैन एमएसबी एजुकेशन इंस्टीट्यूट स्कूल माणिकबाग जा रही थी। जैसे ही वैन में धुआं उठा ड्राइवर ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। वहां खड़े बीएसएफ जवानों ने पानी डालकर वैन की आग पर काबू पा लिया। उधर बच्चों ने फोन लगाकर पालकों को हादसा होने की सूचना दी। इसके बाद माता-पिता घटनास्थल पर बच्चों को लेने आए। शाॅर्ट शर्किट से आग लगाना बताया जा रहा है।

MP BREAKING: सांची विश्वविद्यालय की कुलपति नीरजा गुप्ता ने दिया इस्तीफा, फरवरी 2021 में संभाली थी कमान

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके के स्टर्लिंग फेस 1 में स्थित एक कपड़े की दुकान में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है धू-धूकर दुकान में अंदर रखा माल जलने लगा। वहीं काले धुएं के गुब्बार आसमान में छा गए। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। इस घटना से दुकान संचालक को लाखों को नुकसान होना बताया जा रहा है।

MP Accident: धार में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, इधर डंपर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्राॅली पलटने से कई घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus