हेमंत शर्मा, इंदौर। फ्लाइट से इंदौर आ कर हाईटेक कार चोरी करने वाला वाहन चोर शेर सिंह मीणा को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसने डेमो में दिखाया कि कैसे वीआईपी कार को वह चंद मिनट के अंदर हैक कर लेता था. इसके बाद उसी डिवाइस से डुप्लीकेट चाबी बनाकर वह कार लेकर भाग जाता था. शातिर चोर शेर सिंह ने पुलिस के सामने डुप्लीकेट चाबी बनाने का डेमो भी दिया. आरोपी ने बताया कि वह महंगी और लग्जरी कार को टारगेट करता था.

इसे भी पढ़ेः MP Board Exam 2022: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भोपाल में 17 फरवरी से 12 मार्च तक लागू रहेगी धारा-144, भोपाल में 104 केंद्रों पर होंगे एग्जाम 

500 लोगों को दे चुका है ट्रेनिंग

पुलिस की पूछताछ में शातिर वाहन चोर शेर सिंह ने खुलासा किया है कि वह अब तक 500 से भी अधिक लोगों को हाईटेक कार चोरी करने की ट्रेनिंग दे चुका है. आरोपी ने बताया कि वह पहले लोगों को कार के डिवाइस हाई सिक्योरिटी सिस्टम को हैक करने की जानकारी देता था फिर जब सिस्टम हैक हो जाता था, तब मास्टर की से कार चालू करने की ट्रेनिंग देता था.

100 से अधिक केस दर्ज

शेरसिंह मूलत: भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में 100 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस वालों को चकमा देकर शेरसिंह 8 बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है. पुलिस अब भिंड, राजस्थान, गुजरात में इस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेः संत रविदास जयंती आजः दलित वोटरों को साधते नजर आएगी बीजेपी और कांग्रेस, बीजेपी पंचायत स्तर पर मनाएगी रविदास जयंती, इधर कमलनाथ कजलीवन में आयोजित कार्यक्रम होंगे शामिल

 

शहर में चेन स्नेचर गैंग का तांडव

इधर,इंदौर के तीन थाना क्षेत्रों में फिल्मी स्टाइल में महंगी बाइक से बदमाशों ने सीरियल चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में महिलाओं से चेन झपटकर आरोपी भाग गए. अन्नपूर्णा थाना इलाके में चेन स्नेचिंग के दौरान  महिला सड़क पर गिर गई, जिससे महिला का पैर फैक्चर हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी की जा रही हैं

इसे भी पढ़ें- बड़वानी आंखफोड़वा कांडः 67 लोगों की आंखों की रोशनी छीनने वाले डॉक्टर की सरकार ने पेंशन रोकी, 7 साल पहले अंधत्व निवारण शिविर में बुजुर्गों को कर दिया था अंधा

पैर काटकर बुजुर्ग की हत्या

वहीं इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में चोरों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पैर से चांदी के कड़े निकालने के लिए पैर काटकर हत्या कर दी गई. शव पानी के गड्ढे में मिला है. बुजुर्ग महिला 11 फरवरी से अपने घर से लापता थी. परिजन ने कोयल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुजुर्ग महिला का नाम जमनाबाई बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus