हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नशे में धुत एक युवक का पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता करने का वीडियो सामने आया है। युवक पुलिसकर्मियों से गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने और कार में हूटर बजाकर कांच में काली फिल्म लगाकर घूमने के कारण युवक को रोका था। जिसके बाद नशे में धुत युवक पुलिस के साथ ही झूमाझटकी करने लगा। 

बताओ क्या जमाना आ गयाः डांट से बचने 10 साल के बच्चे ने बताई किडनैप की झूठी कहानी, बाइक का नंबर निकला कार का

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात इंदौर के खजराना चौक पर हुई। यहां ट्रैफिक सिग्नल बंद होने के बाद भी काली रंग की कार में सवार युवक हूटर बजाने लगा। जब यातायात पुलिस ने उसे रोका तो वह गाली-गलौज करने लगा। नशे की हालत में उसने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया और धक्का दे दिया। जब पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाया तो उसने फोन छीन लिया और गाली-गलौज करने लगा। आरोपी युवक गुंडे का बेटा बताया जा रहा है, साथ ही राजनीतिक पहुंच भी उसकी अच्छी-खासी है। जिसके चलते इंदौर में कानून व्यवस्था बेबस नजर आ रही है। 

MP में बदमाशों के हौसले बुलंदः भोपाल में गाड़ियों में तोड़फोड़ और तलवार से घरों पर हमला, खंड़वा में नशे में धुत युवक ने कार के कांच फोड़े

बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक करनजीत सिंह बदमाश सोंटा सरदार का बेटा है।वहीं ट्रैफिक पुलिस थाने रिपोर्ट लिखवा रही थी, तब तक शराब के नशे में धुत गुंडे का बेटा कार लेकर थाने से फरार हो गया। खजराना थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H