हेमंत शर्मा, इंदौर। अभी भोपाल में मंत्री पुत्र का कैफे संचालक के साथ मारपीट का मामला शांत नहीं हो पाया है, कि इंदौर में भी एक ऐसा ही घटना सामने आई है। जहां विधायक समर्थक ने कैफे संचालक की बल्ले से बुरी तरह से पिटाई कर दी। हैरानी वाली बात तो यह है कि जब यह पूरा घटनाक्रम हो रहा था, उस दौरान पुलिस मूकदर्शक बन खड़ी हुई थी। मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
मंत्री के बेटे पर FIR: देर रात दर्ज हुआ प्रकरण, जानिए क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां विधायक समर्थक ने एक कैफे संचालक की बल्ले से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस मूकदर्शक बन खड़ी हुई नजर आ रही है। वीडियो में पुलिस के सामने विधायक समर्थक कैफे संचालक की बल्ले से पिटाई कर रहा है। लेकिन पुलिस विधायक समर्थक को पकड़ने की जगह कैफे संचालक को ही पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कही।
नाबालिग छात्रा से क्रूरता: नशे में धुत मकान मालिक ने नर्सिंग की स्टूडेंट के उतरवाए कपड़े, फिल्मी गानों पर कराया डांस, बेल्ट से पीटा
मिली जानकारी के अनुसार कपिल हड़िया नामक युवक राऊ से विधायक मधु वर्मा का समर्थक बताया जा रहा है। मधु वर्मा के दबाव में पुलिस ने कपिल हड़िया के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। यह आरोप कांग्रेस ने पुलिस पर लगाए हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई करने की बात कहती नजर आ रही है। लेकिन सवाल खड़ा होता है। कि सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से विधायक समर्थक कैफे संचालक की पिटाई करता नजर आ रहा है, और पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी नजर आ रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस पर विधायक जी का कितना दबाव है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक