मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल पर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। एक मीडिया कर्मी सहित चार लोगों पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप है। मीडिया कर्मी की बाइक को पीछे से टक्कर मारने और फिर मीडिया कर्मी की पिटाई करने का मामला है। मीडिया कर्मी को बचाने आए घटनास्थल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक, उसकी पत्नी और नौकर की भी पिटाई कर दी। मारपीट का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

मामला शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा कॉलोनी का है। पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों पर मारपीट गाली गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मंत्री के पुत्र को थाने लेकर पहुंची तो मंत्री भी थाने पहुंचे। मंत्री का आरोप उसके बेटे के साथ थाने में मारपीट की गई। मंत्री की शिकायत पर चार पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया। मंत्री पुत्र के साथी प्रशांत की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथी पर भी मामला दर्ज किया गया है।

Read More:- MP में 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया वापस: 6 लोकसभा सीटों पर 88 उम्मीदवार, सबसे अधिक प्रत्याशी जबलपुर में

Read More:- Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे का आज 10वां दिन, अवकाश के दिन भी मुस्तैदी से पहुंची टीम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H