चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां शौहर ने बीवी को फोन पर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह दिया। इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज की है। फिलहाल, पुलिस शौहर पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी शौहर बीवी के साथ मारपीट कर उसे मायके छोड़ दिया था। इसके अलावा वह बीवी को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। आज मंलगवार को उसने बीवी को कॉल कर तलाक दे दिया।

महिला ने रास्ते में बच्चे को दिया जन्म: डायल-108 का ड्राइवर बोला- रास्ता खराब है निजी वाहन से ले जाओ

इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शौहर के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम और दहेज प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

निकाह में घूमर डांस कराने पर परिवार को सजा: समाज ने किया बेदखल, लगाया एक लाख का जुर्माना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H