चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक जहां एक और गर्म आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर इंदौर में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बाणगंगा थाने पर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

MP में बजरंग दल पर नहीं लगेगा बैन! दिग्विजय सिंह बोले- बजरंग दल में अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन गुंडों को छोड़ेंगे नहीं

 दरअसल इंदौर में चुनावी माहौल को लेकर पोस्ट से लेकर सोशल मीडिया पर विवाद गहराता हुआ नजर आ रहा है और इसी के तहत शहर के बाणगंगा थाना पर कमल किशोर सोलंकी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई। 

दिग्विजय के ‘हिंदुत्व’ वाले बयान पर सियासी घमासान: CM शिवराज बोले- वोटों की फसल काटने के लिए इन्हें जो ठीक लगता है वो कहते हैं, प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- इनकी वाणी में जहर भरा है

बता दें कि टिप्पणी में बुआ का चूजा और बसपा का जीजा जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए अभद्र तरह की कई टिप्पणियां करते हुए गेस्ट हाउस कांड का भी प्रकरण में जिक्र किया गया है। पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिस अकाउंट से अभद्र टिप्पणियां की गई है वो संतोष नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।   

Mayawati 23

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus