हेमंत शर्मा, इंदौर। मप्र के इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) में पीएससी (PSC) की तैयारी कर रही एक युवती ने पत्र के माध्यम से अर्जी लगाई है। जिसमें लिखा- हे भगवान मेरा पीएससी में सिलेक्शन हो जाए। आपका आशीर्वाद मिलने के बाद मेरा पीएससी में जैसे ही सिलेक्शन होगा, मैं 101 किलो मोतीचूर के असली घी के लड्डू आपको चढ़ाऊंगी। वहीं 2000 के नोट बंद होने के चलते मंदिर में 2000 के नोट का दान भी बढ़ा है। अब तक मंदिर में 16 दान पेटियों से 55 लाख रुपये निकले। साथ ही डिजिटल पे (Digital Pay) के माध्यम से भी चढ़ावा हुआ है।
देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियां खोलने का काम लगातार जारी है। खजराना मंदिर कि 32 पेटियों में से अब तक 16 दान पेटियों को खोला गया है। जिनमें से 55 लाख रुपये की राशि अब तक निकल चुकी है। नगद राशि के साथ विदेशी मुद्रा भी निकली है। पिछले दिनों इंदौर में इन्वेस्टर समिट आयोजित हुई थी। जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोग मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे थे। इंदौर जिला प्रशासन ने देश विदेश से आए लोगों को खजराना गणेश मंदिर के दर्शन कराने के लिए भी व्यवस्थाएं की थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में फॉरेनर्स खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) का दान किया था।
खजराना गणेश मंदिर: दान पेटी से निकली विदेशी मुद्रा, सोने का सिक्का और चांदी के आभूषण भी मिले
इसके साथ ही 2000 के नोट प्रचलन में बंद करने के चलते अब श्रद्धालुओं ने उन 2000 के नोटों को भगवान श्री गणेश को चढ़ावे में चढ़ाना शुरू कर दिया है। राशि में सबसे ज्यादा 2000 के नोट निकले हैं। जिसमें पुराने 500 के नोट भी दान पेटी में मिले। इसके साथ ही सोने चांदी के आभूषण भी भगवान गणेश को श्रद्धालुओं ने समर्पित किया है।
पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई अर्जी
इंदौर खजराना गणेश मंदिर की मान्यता है कि श्री गणेश से पूरी श्रद्धा पूर्वक जो भी व्यक्ति अर्जी लगाकर मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत पूरी होती है। खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से एक पत्र मिला, जिसमें पीएससी की छात्रा ने लिखा- हे भगवान गणेश मैं पीएससी की तैयारी के लिए पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई कर रही हूं। पीएससी के सिलेक्शन में आपका आशीर्वाद चाहती हूं। आपका आशीर्वाद मिलने के बाद मेरा पीएससी में जैसे ही सिलेक्शन होगा, मैं 101 किलो मोतीचूर के असली घी के लड्डू आपको चढ़ाऊंगी। मंदिर समिति ने पत्र को गोपनीय रखा है और भगवान गणेश से प्रार्थना भी की, कि जिस युवती ने आपके यहां अर्जी लगाई है उसकी मनोकामना जल्द पूरी करना।
भगवान हुए बीमार: मंदिरों के कपाट बंद, 15 दिन खास औषधियों से किया जाएगा उपचार
डिजिटल पे के माध्यम से भी बढ़ा चढ़ावा
जहां एक ओर बदलता भारत का एक नया दृश्य सामने आ रहा है, वहीं डिजिटल के माध्यम से भी अब लोग मंदिरों में भगवान को चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। खजराना गणेश मंदिर में भी डिजिटल के माध्यम बड़ी राशि भगवान श्री गणेश को श्रद्धालुओं द्वारा समर्पित की गई है। फिलहाल मंदिर समिति दान पेटियों को खोलने में व्यस्त है। जल्द ही बैंक से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का भी बैंक स्टेटमेंट लेकर उसकी भी गणना की जाएगी। मंदिर में ऑनलाइन के माध्यम से 10 लाख से ज्यादा रुपए का ट्रांजैक्शन होना बताया गया है।
पिछले साल भी आया था बढ़ा चढ़ावा
बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में 15 जून 2022 को 36 पेटी खोली थी। जिसमें एक करोड़ 10 लाख रुपये का चढ़ावा आया था। इसके साथ ही सोने चांदी के कई आभूषण भक्तों ने भगवान श्री गणेश के चरणों में अर्पित किए थे। हर साल भगवान श्री गणेश के मंदिर में लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं और दिल खोलकर भगवान को चढ़ावा चढ़ाते हैं। अब तक इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 16 पेटियों को खुला जा चुका है। बची हुई 16 पेटियों को खोलने का काम भी लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर मंदिर समिति खोलने में जुटी हुई है। संभावना है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा धन भगवान गणेश के दान पेटी से निकलेगा। जिसे मंदिर के जीर्णोद्धार और मंदिर द्वारा संचालित की जा रही भोजनशाला में लगाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक