यत्नेश सेन, इंदौर। वैसे तो लव ट्रायंगल की बात आते ही आपके जहन में एक ही बात आई होगी कि या तो लड़कियों के बीच कोई लड़के ने एंट्री की या फिर लड़कों के बीच किसी लड़की ने एंट्री मारी, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर के विजय नगर में एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां तीन लड़कियों के बीच ही लव ट्रायंगल दिखाई दिया। प्यार में पागल गुजरात के एक जज की बेटी गुजरात से इंदौर आ पहुंची और युवती से कहा तुमने मुझे प्यार में धोखा दिया है। इसी बात को लेकर विजय नगर पुलिस थाने में लड़कियों में हंगामा चलता रहा।

दरअसल गुजरात की रहने वाली सीमा (उम्र 22) इंदौर की रहने वाली ज्योति (उम्र 23) के प्यार में इतना पागल थी कि वह गुजरात से अपना पूरा सामान लेकर थाने पर आ धमकी और आते ही उसने विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली ज्योति की शिकायत भी कर दी। कई घंटों तक हंगामा मचाने के बाद सीमा पुलिस से कहती रही कि ज्योति ने मुझसे कई दिनों तक प्यार किया और अब प्यार से इंकार कर रही है। हम एक साथ रहते थे और उसने ही मुझे धोखा दे दिया। दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक साथ ही रहना चाहते हैं। दोनों ने साथ में जीने मरने की कसम खाई थी।

जाम लगाकर छलकाया ‘जाम’: दुकान हटाने पर बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीने लगा दुकानदार, घंटों चला ड्रामा

गुजरात की लड़की एक जज की बेटी बताई जा रही है। सीमा कुछ दिनों पहले अपने माता-पिता से मिलने चली गई, लेकिन इंदौर की रहने वाली ज्योति का व्यवहार कुछ दिनों से बदल गया। जब भी गुजरात से वह ज्योति को फोन करती तो फोन नहीं उठाती और उसे हमेशा इग्नोर करती थी। जिसके बाद सीमा इंदौर आ पहुंची, लेकिन जैसे ही सीमा इंदौर पहुंची तो ज्योति को किसी अन्य युवती के साथ देखकर आग बबूला हो गई और उसने हंगामा मचा दिया।

MP में हथियार तस्कर टीचर अरेस्ट: दो देसी कट्टे जब्त, ग्राहक बनकर पुलिस ने कार्रवाई को दिया अंजाम

सीमा ने ज्योति से यहां तक कह दिया कि हमने साथ में रहने का वादा किया था और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं लेकिन सीमा की इस बात को ज्योति ने नहीं सुना और कई घंटों तक गहमागहमी के बाद गुजरात की रहने वाली सीमा को इंदौर की लड़की ज्योति ने घर से निकाल दिया। जिसके बाद सीमा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहती थी। तीनों लड़कियों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने सभी को समझाइश देकर थाने से रवाना किया। वहीं गुजरात की रहने वाली सीमा अभी इंदौर में ही रह रही है और लगातार अपने प्यार को हासिल करने की कोशिश में है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus