हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोकायुक्त (Indore Lokayukta) की टीम ने खनिज अधिकारी के कई ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति की जानकारी पर इंदौर लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई की है।
थोड़ी मेहनत मेरा हाथ की, बाकी कृपा भोलेनाथ की, यह स्लोगन भ्रष्ट अधिकारी मोहन खटिया की गाड़ी पर लिखा था। इंदौर तुलसी नगर स्थित देवास के जिला खनिज अधिकारी के घर सुबह 5 बजे लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद इंदौर में दो जगह और पीतमपुर उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की।
इंदौर के तुलसी नगर स्थित मकान से तीन डंपर 2 प्लॉटों की रजिस्ट्री रेडी मिक्स प्लांट के पेपर और 3 लाख रुपये नगर सोना चांदी के आभूषण मिले हैं। लोकायुक्त फिलहाल संपत्ति का आकलन लगाने में जुटी हुई है। लोकायुक्त पुलिस को सूचना मिली थी आय से 3 गुना अधिक संपत्ति अधिकारी के पास मौजूद है, फिलहाल कार्रवाई जारी है।
मोहन खतेड़िया 1991 में एमपीपीएससी से पास आउट होकर पदस्थ हुए थे। यह इंदौर धार और देवास में पदस्थ रहे हैं इनके भाई के घर भी पुलिस ने सर्चिंग की है। इसके साथ ही घर के अंदर जमीन में बने तल घर की तलाशी फिलहाल जारी है, नोखा पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक करोड़ों रुपये की संपत्ति सामने आने की संभावना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक