चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन फॉर्म वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के बाद सियासत गरमा गई है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अक्षय कांति बम के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान महिलाओं ने पूतले को नकली नोटों का हार भी पहनाया और चूड़ियां भेंट की। वहीं प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं अक्षय बम से मुलाकात करने की मांग की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया।

गौरतबल है कि चौथे चरण के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। वे बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय बम बीजेपी में शामिल हो गए। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई है।

कांग्रेस में फूटा ‘बम’: प्रदेश नेतृत्व पर उठाए सवाल, बोले- गांव-गांव घूम रहे लेकिन घर का पता नहीं, पैसे वालों को टिकट देने का आरोप, इधर CM के कार्यक्रम में बदलाव

इधर, अक्षय कांति बम के नाम वापसी के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच मंथन तेज हो गया है। पार्टी ने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है। MP कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच इंदौर घटनाक्रम को लेकर बातचीत हुई है। निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने पर नेताओं के बीच सहमति बनी है। इंदौर शहर कांग्रेस से एमपी Congress ने निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम मांगे है। इंदौर कांग्रेस जिस निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थन पर मुहर लगाएगी, उसका नाम दिल्ली भेजा जाएगा। जो निर्दलीय कांग्रेस विचारधारा से जुड़ा हुआ होगा उसे समर्थन दिया जाएगा।

MP में सियासी उठापटकः कांग्रेस ने लिखा- अक्षय बम, तुम तो ‘फुस्सी बम’ निकले, तुमसे अच्छी तो वेश्याएं जो अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H