शब्बीर अहमद, भोपाल/हेमंत शर्मा, इंदौर। Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024 इंदौर प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन फॉर्म वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर गुस्से का बम फूटने लगा है। कांग्रेस नेताओं ने नेतृत्व पर सवाल उठाए है। वहीं इंदौर की सियासी घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। CM अब झारखंड से सीधे इंदौर जाएंगे।

BIG BREAKING: कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, बीजेपी कैंडिडेट के सामने छोड़ा मैदान

कांग्रेस नेताओं ने नेतृत्व पर उठाए सवाल

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने कहा कि जीतू पटवारी गांव-गांव घूम रहे है, लेकिन घर का पता नहीं है। पैसे वालों को पैसा दिया जाएगा तो ऐसा ही होगा। जो समर्पित है, उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं मिल रही है। विचारधारा की जगह पैसे को देखा जाएगा तो यही हाल होगा।

BJP में शामिल हुए Akshay Kanti Bam, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

नेतृत्व को देना होगा जवाब

अमीनुल सूरी ने कहा कि पीसीसी चीफ के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा को 15 दिन पहले से ही पूरी जानकारी थी। तो क्यों प्लानिंग क्यों नहीं की ? कांग्रेस नेतृत्व को जवाब देना होगा, क्यों की पार्टी की किरकिरी हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी व्यापारियों को टिकट दिए गए थे।

अक्षय बम के नाम वापसी के बाद कांग्रेस में हलचल: वैकल्पिक प्रत्याशी के नाम पर मंथन तेज, निर्दलीय उम्मीदवारों की मांगी सूची

पैसों वालों को टिकट देने का आरोप

इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पैसों वालों को टिकट देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पैसे वालों को टिकट दिया जाएगा तो यही होगा। कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं है।

कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने पर BJP का बड़ा बयान: पूर्व मंत्री बोले- अभी कई उम्मीदवार नामांकन वापस लेंगे, शिवराज सिंह ने कही ये बात

दबाव की राजनीति नहीं- पूर्व विधायक संजय शुक्ला

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के संगठन की यह बड़ी कमजोरी है कि वह किसी को महत्व नहीं देते हैं। अक्षय बम ने इंदौर में सचिन पायलट की सभा की मांग की थी। राहुल गांधी की सभा की मांग थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी और वह बीजेपी की विचारधारा से जुड़ गए। ऐसे में कोई भी दबाव प्रभाव की राजनीति नहीं की गई है।

CM के कार्यक्रम में बदलाव

वहीं इंदौर में सियासी घटनाक्रम के बाद सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। मुख्यमंत्री झारखंड के चुनाव प्रचार के बाद भोपाल आने वाले थे, लेकिन अब वे झारखंड से सीधे इंदौर पहुंचेंगे। डॉ यादव इंदौर होकर भोपाल पहुंचेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H