हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है। जहां क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
दरअसल, फरियादी रूपेश जैन निवासी इंदौर ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि उनके ICICI क्रेडिट कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के नाम पर उनसे 29,261 रुपए की ठगी की गई है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी शिवम पिता पवन कुमार निवासी दिल्ली को राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया 3 साल से वह लगातार लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहा था। आरोपी ने हेलो मिनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से फ्रेंचाइजी ले रखी है।
इस फ्रेंचाइजी अंतर्गत क्रेडिट कार्ड सेल्स का काम किया जाता है। इसमें IndusInd Bank और IDFC Bank, HDFC Bank और RBL Bank की फ्रेंचाइजी ले रखी थी। इसके माध्यम से आरोपी को बैंक क्रेडिट कार्ड के पोर्टल पर आईडी पासवर्ड सहित एक्सेस मिलता था। इसके बाद वह डाटा निकालकर फरियादियों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम देते था।
आरोपी को एक लिंक भेजकर उसे लिंक को ओपन करवाया तो उस लिंक में कोडिंग थी। जिसकी कोडिंग के आधार पर ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड नंबर सीवी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी को सबमिट करवाया गया। बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी मिलने के बाद खाते से 29,261 रुपए अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सरवर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी प्रतिदिन 400 लोगों को ठगी का शिकार बनाने का काम करता था। फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपी से बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक