हेमंत शर्मा, इंदौर। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के नए अध्यक्ष (President) का ऐलान हो गया है। मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को अध्यक्ष बनाया गया हैं। 13 अप्रैल 2023 को मौलाना राबे हसनी नदवी (Rabey Hasani Nadvi) के देहांत के बाद अध्यक्ष पद की सीट खाली हुई थी। वहीं मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी (Maulana Fazlur Rahim Mujaddidi) को महासचिव (General Secretary) चुना गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के महू (Mhow) में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी (Maulana Khalid Saifullah Rahmani) को नया अध्यक्ष चुना गया। मौलाना खालिद सैफुल्लाह को अप्रैल 2021 में पूर्व जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी के निधन के बाद कार्यकारी जनरल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति दी गई थी। इसके बाद नवंबर 2021 में ही कानपुर में जलसा-ए-आम में उन्हें स्थाई जनरल सेक्रेटरी बनाया गया।
बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन 1973 में हुआ था। बोर्ड के पहले अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद तैय्यब, दूसरे अध्यक्ष मौलाना अली मियां, इसके बाद मुजाहिदुल इस्लाम और फिर मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी अध्यक्ष बने। राबे हसन नदवी 2002 से लगातार 21 साल से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष रहे। 13 अप्रैल 2023 को मौलाना राबे हसन नदवी के निधन के बाद से अध्यक्ष पद की सीट खाली थी। वहीं अब मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को पांचवा सदर मुंतखब किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक