हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार बढ़ रही चोरी, मारपीट, हत्या की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने आधी रात को मैदान संभाला। पुलिस ने जोन 4 में गुंडा अभियान चलाकर 270 लिस्टेड गुंडों को गिरफ्तार कर उन पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है।
भोपाल: 90 लाख में हो रहा एक ब्रिज के मोटापे का इलाज ! 25 साल और बढ़ जाएगी उम्र
एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि जोन 4 में गुंडा अभियान चलाया गया। 9 थानों की पुलिस ने मिलकर एक साथ कॉम्बिंग गश्त की। जिसमें थाना प्रभारी, एसीपी, एडिशनल डीसीपी भी मौजूद रहे। 4 घंटे तक कार्रवाई की गई। जिसमें 270 अपराधियों पर अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की गई है। इस अभियान में 24 स्थाई वारंटी, 28 गिरफ्तारी वारंटी, 67 जमानती वारंटी, 67 लिस्टेड गुंडे और 45 निगरानीशुदा बदमाशों को पकड़ा गया है। साथ ही आबकारी एक्ट के अंतर्गत 8 कार्रवाई की गई है। 6 एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। 8 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है। जुआ एक्ट में भी तीन कार्रवाई हुई है। कुल मिलाकर 270 गुंडों को गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल डीसीपी चौबे ने बताया कि पुलिस ने रेड मारा तो कई बकरियों के बीच में छुपे हुए मिले हैं। उन गुंडों को भी गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गुंडों पर नकेल कसने के लिए गुंडा अभियान की कार्रवाई जारी रहेगी। एडीसीपी ने बताया कि क्राइम रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बाल बाल बचे छात्र-छात्राएंः स्टूडेंट्स से भरी नाव बीच नदी में पलटी, रेस्क्यू कर बाहर निकाला, बड़ा हादसा टला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक