दिनेश शर्मा, सागर। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब अचानक एक बच्ची के चोरी होने की बात सामने आई। बच्ची चोरी की सूचना से बीएमसी प्रबंधन समेत पुलिस के भी होश उड़ गये की बच्चा कौन चुरा ले गया। दरअसल बच्ची की मां काउंटर पर पर्ची बनवा रही थी। इसी दौरान बुरखा पहनी हुई दो महिलाओं ने खिलाने के लिए मांगा। मां पर्ची बनवाकर आई तो महिलाएं समेत बच्ची गायब थी।

मानवता को शर्मसार करने वाली दो तस्वीरेंः मुक्तिधाम नहीं होने पर बरसते पानी के बीच तिरपाल लगाकर तो दूसरी तरफ पाइप और टीन सेड लगाकर अंतिम संस्कार किया

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन इसी दौरान वहां एक थैला पड़ा हुआ मिला जिसमें नवजात रखा हुआ था। जिसके बाद उसकी मां और परिवार के लोगों की जान में जान आई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 सितंबर को सेमराबाग निवासी रीना शिल्पी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। वो बुधवार को अपने परिजनों के साथ परिवार नियोजन कराने बीएमसी आई थी। जब वो काउंटर पर पर्ची बनवा रही थी। तभी पास ही बुरखा पहनकर बैठी दो महिलाओं ने उन्हें बच्चा देने की बात कही। तो रीना ने बच्ची को उनकी गोद में देकर पर्ची बनवाने लगी। लेकिन जब कुछ ही देर में वो वापिस आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसकी बच्ची गायब थी। वो महिलाएं भी वहां नहीं थी। परिजनों ने उसे तलाश कर बीएमसी प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। मौके पर चौकी पुलिस भी पहुंची।

सरकार की नई पहलः एमपी हेल्थ सिस्टम में आएगा सुधार, मुख्यमंत्री सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना होगी शुरू, पहले चरण में 125 करोड़ का प्रावधान

बच्ची की मां रीना ने बताया कि महिलाएं बुर्का पहने थी। जिससे सीसीटीवी फुटेज देखे गये। जिसमें कई महिलाएं बुर्के में नज़र आई। उसकी तलाश की ही जा रही थी तभी तकरीबन आधे घंटे बाद बीएमसी परिसर में एक प्लास्टिक का थैला रखा मिला। जिसमें बच्ची की रोने की आवाज आई। थैले में महिला की बेटी समाइरा थी। मामले में पुलिस उन महिलाओं की तलाश में जुटी है, जो बच्चा ले गई थी।

Big News: PFI के ठिकानों पर NIA की देशभर सहित MP में रेड, एमपी के PFI प्रमुख अब्दुल करीम सहित 4 गिरफ्तार, इसमें 3 उज्जैन और एक इंदौर से शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus