हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। रात करीब 12 बजे हैकर ने उनके अकाउंट से पोस्ट किया। जिसमें हैकर ने लिखा कि ‘यह अकाउंट हैक हो चुका है।’ इस पोस्ट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की कोशिश की। हालांकि आईटी टीम ने मंत्री के अकाउंट को रिकवर कर लिया है।

सोशल मीडिया पर हैकरों की सेंधमारी जारी है। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट लगातार हैक किये जा रहे हैं। अब हैकरों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक्स (X) अकाउंट को हैक किया है। हैकरों ने उनके अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- यह अकाउंट हैक हो चुका है। मंत्री कैलाश ने इसकी शिकायत आईटी एक्सपर्ट से की। जिसके बाद तत्काल आईटी की टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया।

ये भी पढ़ें: MP के ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज: जलभराव से प्रभावित बस्ती पहुंचे प्रद्युम्न सिंह, राहत शिविर में बिताई रात, लोगों का जाना हालचाल

इस पोस्ट के जरिए हैकर ने एक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की कोशिश की, जो सोलाना नेटवर्क पर आधारित था। हैकर ने लोगों से इस टोकन को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वो एक साथ मिलकर लाभ कमा सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री विजयवर्गीय की आईटी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही समय बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया। हैकर द्वारा की गई पोस्ट को भी हटा दिया गया।

ये भी पढ़ें: President Droupadi Murmu MP Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एमपी दौरे का दूसरा दिन, उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन, स्वच्छता के लिए करेंगी श्रमदान, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

फिलहाल साइबर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। विजयवर्गीय की आईटी टीम ने बताया कि अकाउंट की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। हैकिंग के इस मामले ने एक बार फिर से सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हैकिंग मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं, जहां हैकर्स टोकन प्रमोशन के जरिए लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m