हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में (Indore) एक नाबालिग युवक की मौत ने पुलिस को हैरान कर दिया है। दरअसल नाबालिक की मौत का कारण अज्ञात है युवक के शरीर पर ना ही किसी चोट के निशान है और ना ही जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। जिसके कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन परिजनों ने बताया कि युवक को लड़की बनकर रहने का शौक था और इसी शौक के कारण वह अक्सर लड़कियों की तरह मेकअप और कपड़े पहन कर घर से निकल जाया करता था।

सामाजिक दृष्टि से किसी लड़के को लड़की बनता देख समाज अलग नजरिए से देखता है। जिसके कारण परिजनों को काफी लज्जित होना पड़ता था। इसलिए नाबालिग ने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया और इसी के चलते पिता ने उसे गांव से इंदौर बाणगंगा क्षेत्र में कुछ दिन के लिए ले गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वहां जाने के बाद नाबालिग की मौत हो जाएगी। मृतक का नाम अक्षय बताया जा रहा है।

MP CRIME: सोशल मीडिया पर कमेंट्स की सजा मौत, युवक पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक की मौत के पहले वह किसी से फोन पर बात करते हुए रो रहा था और उसके पास से मेकअप का सामान भी मिला है। हालांकि मौत का कारण अब भी अज्ञात ही है। फिलहाल पुलिस का कहना है की मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

राजधानी में नकली दूध-मावा बेचने वालों की खैर नहीं: खाद्य विभाग ने बनाया मुखबिर तंत्र, मिलावटखोरों पर रखेगा नजर

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असल कारण का खुलासा हो पाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस भी हैरान है क्योंकि परिजनों के बयान और युवक के पास मिले सामान से मौत की पहेली सुलझाना मुश्किल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus