हेमंत शर्मा, इंदौर। 6 लोगों पर गैंगरेप की झूठी शिकायत करने वाली मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पैसे ऐंठने के लिए झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी। उनकी एक गलती ने साजिश पर पानी फेर दिया और पुलिस ने उनकी चालाकी का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…

दरअसल, 15 अक्टूबर 2022 को संगीता ठाकुर पति मनोज ठाकुर निवासी 91 श्रीनाथ सिटी ढाबली सिंगापुर ने मयूर, आकाश, विनोद, सोनू मौर्य, अंकुर बघेल और आशीष चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने बताया था कि 3 साल पहले उसके साथ नशीला पदार्थ पिलाकर सभी ने बारी-बारी से रेप किया और वीडियो बनाकर उससे करीब 90 लाख रुपए वसूले हैं। महिला ने यह भी बताया था कि मेरे साथ साईं सिटी में महेश नीमा के मकान में भी बलात्कार किया। शिकायत के बाद आवेदन की जांच के लिए पुलिस ने सभी कथित आरोपियों को थाने बुलाकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि संगीता ठाकुर ने साल 2016 में भागवत कथा के दौरान मनीष को फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी का ठेका दिया था। तब से परिचित थी। और जान पहचान बढ़ाकर मनीष से दबाव डालकर रुपए मांगने लगी। मनीष द्वारा मना करने पर महिला ने फांसी लगाते हुए वीडियो भेजा और कहा कि तुझे बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर अटक जाऊंगी। पैसे नहीं देने पर संगीता ने थाना एमआइजी पर मनीष वर्मा के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था।

शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल: अश्लील VIDEO बनाकर आरोपी 2 महीने से कर रहा था शारीरिक शोषण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

इसी शिकायत के संबंध में मनीष की पत्नी ने भी एक शिकायत आवेदन दिया। जिसमें उसने बताया कि संगीता ठाकुर इसी प्रकार अलग-अलग थानों में मेरे पति, जेठ पर झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर चुकी है। साथ ही राजीनामा कराने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कर चुकी है। संगीता ठाकुर और उसकी बेटी ने कई लोगों के खिलाफ इंदौर के अलग-अलग थानों में नौ एफआईआर करवा चुकी है।

उज्जैन: गर्भगृह में दर्शन के लिए 1500 रु की रसीद के लिए ‘मारामारी’, श्रद्धालुओं का आरोप- मंदिर कर्मचारी और पुलिसकर्मी कर रहे टिकट ब्लैक

इस शिकायत के बाद शक होने पर पुलिस ने घटनास्थल की तस्दीक की। तब पुलिस ने पाया कि घटनास्थल किराए का कमरा कई सालों से मकान मालिक के ही कब्जे में है। साथ ही जांच मनोज की पत्नी की शिकायत और आरोप भी सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संगीता ठाकुर और भूमिका उर्फ अंजली ठाकुर पर धारा 384, 388, 34 के तहत केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जिला अस्पताल में बच्ची से छेड़छाड़: गार्ड ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, इधर युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus