हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां के शादी का झांसा देकर दरिंदगी कई गई। यह आरोप गुना के रहने वाले एक युवक पर लगा है। बताया गया कि युवक ने दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए और अब वादे से मुकर गया। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार, महिला और आरोपी युवक की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया और इसी बहाने दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में लेकर जाता था, जहां उसके साथ जबरदस्ती करता था।
ये भी पढ़ें: VIT की शिक्षा का होगा शुद्धिकरण: प्रभारी मंत्री ने कैंपस का निरीक्षण कर छात्र-प्रबंधन से किया संवाद, कांग्रेस बोली- शेर का शिकार करने बकरियों को भेजा
…अब शादी से इनकार
पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। मामला गुना जिले से संबंधित होने के चलते हीरानगर पुलिस ने जीरो पर कायमी करते हुए प्रकरण संबंधित थाने को भेज दिया है। साथ ही इंदौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
