हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने पहले हिंदू युवती से शादी की, फिर 2 साल बाद धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक हिंदू युवती ने तकरीबन 2 साल पहले अकरम से शादी की थी, शादी के कुछ दिनों तक तो अकरम ने काफी अच्छे से युवती को रखा, लेकिन उसके बाद अकरम अलग-अलग तरह से युवती को परेशान करने लगा। इसी बीच युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया, उसके बाद से तो अकरम का व्यवहार युवती के खिलाफ अचानक से बदल गया और वह लगातार मारपीट करने के साथ ही धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने अपने साथ हो रही घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी और परिजनों के साथ आकर चंदननगर थाने पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिंदू छात्राओं को ‘हिजाब’ पहनाने का मामला: आरोपियों को लगा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि पीड़िता मूलतः देवास की रहने वाली है। ग्रेजुएशन करने के दौरान उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से अकरम से दोस्ती हुई और उसके बाद अपने परिजनों को छोड़कर युवती ने अकरम से प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन अचानक से 2 साल बाद बच्ची हो जाने के कारण अकरम का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदल गया और वह मारपीट करने के साथ ही धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक