रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से शादी का सपना संजोए गंगोत्री से कलश में जल लेकर निकली भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी (Shiv Ranjani Tiwari) की बुधवार को छतरपुर जिले में प्रवेश हुई। जहां बागेश्वर धाम के भक्त उनका जगह-जगह पुष्प वर्षा और माला पहनाकर उनका स्वागत कर किया। शाम को वे बागेश्वर धाम के लिए आगे बढ़ी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद शिवरंजनी को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरु किया। शिवरंजनी तिवारी डिहाइड्रेशन और लूज मोशन का शिकार हुई हैं।

हिंदू छात्राओं को ‘हिजाब’ पहनाने का मामला: आरोपियों को लगा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

दरअसल, शिवरंजनी तिवारी ने बागेश्वर धाम तक पैदल चलकर दर्शन करने का संकल्प लिया है। वह 1 मई को उत्तराखंड से गंगोत्री का जल कलश में लेकर पैदल यात्रा शुरू की है। उनकी यह यात्रा करीब 1200 किलोमीटर की है और वह 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचकर बाला जी के दर्शन कर बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करेंगी। उन्होंने बताया कि वह मन्नत लेकर बागेश्वर जा रही है और उनकी मन की बात को बागेश्वर धाम पर्चे पर लिखेंगे। हालांकि शादी के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया और कहा कि इस बात का जवाब बागेश्वर महाराज देंगे।

प्रेम-प्रसंग में युवक ने किया सुसाइड! : परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन, युवती के भाई और जीजा पर हमला करने के लगाए आरोप

कौन हैं शिवरंजनी तिवारी?
शिव रंजनी तिवारी एमबीबीएस की छात्रा हैं और भजन गायिका के तौर पर भी जानी जाती हैं। उनका जन्म मध्यप्रदेश के सिवनी में हुआ है। उनका पैतृक गांव चंदौरीकला है, हालांकि शिवरंजनी का परिवार पिछले 25 सालों से हरिद्वार में रहता है।

NEET UG RESULT 2023: स्तुति द्विवेदी ने बिना कोचिंग क्वालीफाई की परीक्षा, 720 में से मिले 607 अंक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus