हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए बोहरा समाज ने एक नई पहल की है. बोहरा समाज 26 दिसंबर यानि रविवार को एक खास साइक्लोथॉन का आयोजन करा रहा है. इसमें पहली बार बुर्के में समाज की 80 महिलाएं साइकिल चलाएंगी. वो भी 25 किमी तक. इनके लिए अलग से स्पेशल बुर्के डिजाइन किए गए हैं.

5 जजों की बेंच में फंस सकता है पंचायत चुनाव: रिव्यु स्वीकार नहीं होने पर दाखिल की जाएगी क्यूरेटिव पिटीशन, चुनाव टलने के आसार, मंत्री ने कहा…

बोहरा समाज के धर्मगुरु का कहना है कि महिलाएं अधिकतर घरों में रहते हैं और बुर्का प्रथा होने के कारण महिलाएं इस तरह के कार्यक्रमों में पार्टिसिपेट नहीं कर पाती हैं. कोरोना काल में सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है. पुरुष तो अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए मॉर्निंग वॉक या साइकिलिंग करते हैं, लेकिन महिलाएं घर से नहीं निकल पाती. ऐसे में बोहरा समाज ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्पोर्टी बुर्का बनवाया है.

इंदौर की बेटी का जलवा: दीप्ति ने जीता मिसेज स्टेट विनर का खिताब, सब इंजीनियर की पत्नी को मॉडल बनने की है चाहत

इस साइक्लोथॉन रेस में 25 किलोमीटर तक महिलाएं बुर्के पहनकर साइकिलिंग करेंगी. इसमें 80 महिलाएं भाग लेने जा रही हैं. इंदौर, देश का पहला ऐसा शहर होगा, जहां इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जो अपने आप में एक स्पेशल आयोजन है. सड़क पर बुर्का पहनकर पहली बार मुस्लिम महिलाएं साइकिल चलाते दिखेंगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus