चंकी बाजपेयी, इंदौर।इंदौर में जिस तरह से बदमाश पुलिस को चकमा देने में माहिर हो रहे हैं तो उसी तरह से पुलिस द्वारा भी बदमाशों की धन पकड़ के लिए डिजिटल डोजियर नामक एक सॉफ्टवेयर का इजाफा किया गया है। जिसमें बदमाश के घर की लोकेशन के साथ ही उसके परिवार और संपर्क सूत्रों के भी घरों की लोकेशन अपडेट रहेगी। फिलहाल अभी तक कुल 500 से लेकर 600 बदमाशों का डिजिटल डाटा लोकेशन के साथ अपडेट किया गया है। 

रेलवे प्लेटफार्म के शेड पर चढ़ा सिरफिरा युवक: आत्महत्या करने की दे रहा था धमकी, जीआरपीएफ ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

दरअसल पिछले 15 दिनों से लगातार पुलिस गुंडा बदमाश अभियान चला रही है।  जिसमें कई चोरी और लूट सहित अन्य अपराधों का पुलिस द्वारा खुलासा भी किया गया है। इसी के तहत जोन एक के डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा एक नया डिजिटल डोजियर नमक सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। उनका कहना है कि पिछले 5 वर्षों में जिन बदमाशों द्वारा छोटे-बड़े अपराध किए गए हैं और जिन पर कई अपराध दर्ज हैं उन बदमाशों को प्राथमिक रूप से इस डिजिटल डोजियर में शामिल किया गया है।  

पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा उजागर: 80 साल पुरानी लीज की जमीन को 87 लाख की डीड में सौंपी, EOW ने दोनों पर दर्ज की FIR

इसमें बदमाश के घर की लोकेशन के साथ ही उसके मोबाइल के माध्यम से किन-किन लोगों से संपर्क में रहा जिसमें उसके ससुराल मां दादी काका के घर की स्पष्ट लोकेशन ली गई है। यदि बदमाश किसी घटना को अंजाम देता है और वह फरार होने की कोशिश करता है तो इस डिजिटल डोजियर के माध्यम से उसके परिचितों को घर पर दबिश दी  जा सकेगी और उसे जल्द पकड़ा जा सकेगा। आने वाले समय में इसे और अपडेट किया जाएगा जिसमें 3 साल से लेकर 1 साल तक के अपराधों में शामिल बदमाशों को भी डिजिटल डोजियर में जोड़ा जाएगा। इससे पुलिस को यह फायदा होगा कि बदमाश की तमाम लोकेशन पुलिस के पास रहेगी और वह कहीं फरार भी होता है तो पुलिस उसे संबंधित अपराधी को उसके संबंध परिवार में जाकर पकड़ सकेगी और इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस ने बदमाश की सीमाएं बांधी है। 

इधर चोरों ने कई घरों में किया हाथ साफ, आरोपी CCTV कैमरे में कैद 

इंदौर में रोड पर पुलिस चैकिंग अभियान चला रही है तो वही शहर की रहवासी कालोनियों में चोर सुने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी के तहत हीरा नगर थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी में चोरों ने 3 से 4 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमे लाखों रुपए नगद वा सोने चांदी के जेवरात ले उड़े है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है। 

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर एक्सटेंशन की कालोनी में चोरों ने सुने मकानों को निशाना बनाया। रहवासियों का कहना है कि चोरों ने बड़ी चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें बाकायदा ऐसा प्रतीत हो रहा है की रेकी करने के बाद चोरी की गई है। क्योंकि जिन घरों में चोरी हुई है वहां के लोग अपने निजी काम से बाहर गए हुए थे तो कुछ किराएदार अन्य कमरों में सो रहे थे उनके घर में भी चोरी हुई है। चोर सीसीटीवी में बाइक पर सवार कॉलोनी में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus