हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले के राऊ विधानसभा में कांग्रेस ने बीजेपी से एक दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की गैर मौजूदगी में सड़क का भूमि पूजन कर दिया। अगले दिन बीजेपी ने सांसद, कैबिनेट मंत्री, राउ प्रत्याशी के साथ इस सड़क का दोबारा भूमि पूजन किया। बीजेपी ने कांग्रेस पर खड़ा सवाल किया है कि जिस सड़क को 10 साल में विधायक मंजूर नहीं करवा पाए तो 7 महीने पहले लिखे पत्र पर कैसे मंजूर कर सकते है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते अलग-अलग विधानसभा में अब भूमि पूजन का दौर तेज हो गया है। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं में से प्रमुख माने जाने वाली विधानसभा राऊ है जहां से विधायक जीतू पटवारी है। अब विधानसभा में सड़क पर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल राऊ विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा से सिन्दोडा, नावदा रोड का भूमि पूजन जीतू पटवारी ने बीजेपी के करने से एक दिन पहले ही कर दिया जिसको लेकर अब राजनीति गरमाती नजर आ रही है। दूसरी तरफ बीजेपी के राऊ से प्रत्याशी मधु वर्मा का कहना है हमारे प्रयासों से सड़क मंजूर हुई है। इस सड़क के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पहला पत्र 20 अक्टूबर 2022 को पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव को लिखा था।

Read more- मध्यप्रदेश में यात्रा VS यात्रा: CM शिवराज ने बताया कांग्रेस क्यों निकाल रही जन आक्रोश यात्रा, आरिफ मसूद बोले- बीजेपी ने चुराया हमारा प्लान

उसके बाद दूसरा पत्र 25 मई 2023 को लिखा और उस पत्र पर पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव ने सड़क मंजूर कर दी। जीतू पटवारी झूठी राजनीति करते और लोगों को बहकाते हैं। वे 10 साल में इस सड़क को मंजूर नहीं करा पाए तो फिर 7 महीने में कैसे इस सड़क को मंजूर करवा कर भूमि पूजन कर सकते है? जीतू पटवारी ने जब इस सड़क का भूमिपूजन किया तब वहां कोई भी PWD का अधिकारी मौजूद नहीं था। कांग्रेस का कहना है यह सड़क कांग्रेस के प्रयासों से मंजूर हुई है जिसका भूमि पूजन जीतू पटवारी ने किया है। अब सड़क के भूमि पूजन को लेकर बीजेपी कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

Read more- MP में कांग्रेस के दिग्गजों के दौरे तय: इसी महीने राहुल, प्रियंका और खड़गे की सभा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी के बड़े नेताओं को भी मिलेगी जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus