हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में बनने वाली जगदगुरू आदि शंकराचार्य की प्रतिमा को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने आदिशंकराचार्य की मूर्ति को चाइना मेक बताया है। कहा कि मूर्ति बनते बनते लागत 50 करोड़ बढ़ गई जबकि पंच धातु 23000 पंचायतों से एकत्रित करने का दावा किया गया था। कहा कि मुख्यमंत्री ने एकात्म यात्रा निकल कर 50 करोड़ की पंच धातु सामग्री एकत्रित की थी।

बता दें कि प्रदेश के ओमकारेश्वर में आदिशंकराचार्य धाम बनना है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि भारत की एलएनटी (LNT) कंपनी को 198 करोड़ का मूर्ति बनाने का ठेका दिया था। एलएनटी ने टीक्‍यू आर्ट फाउंड्री चीन के नैनचांग में स्थित जियांग्‍जी टोक्‍वाइन कंपनी को मूर्ति बनने का काम दिया है। एलएनटी कंपनी के माध्यम से चीन में बनने वाली आदि शंकराचार्य की प्रतिमा में नौकरशाहों ने 20 प्रतिशत कमीशन का भ्रष्टाचार भी किया है।

Read More: भोपाल इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए जरूरी खबर: डॉक्टरों का समर वेकेशन शुरू, कई डॉक्टर्स छुट्टी पर, 50% स्टाफ ही ऑन ड्यूटी पर दे रहे सेवाएं

Read more: खबर का असर: CMHO ने अस्पताल से मधुमक्खियों के छत्ते हटाने और जांच के दिए आदेश, हमले से बचने तीसरी मंजिल से कूदने पर युवक की हुई थी मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus